बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल रहा 8 पर्सेंट से ज्यादा ब्याज, ये है इनकी लिस्ट
मुंबई- निवेशकों का भरोसा अब फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में बढ़ रहा है। काफी लोग इसमें शॉर्ट और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि अब एफडी में ज्यादा ब्याज मिलने लगा है। साथ ही यहां किया गया निवेश शेयर मार्केट से जुड़ा नहीं होता है। ऐसे में इसमें निवेश करने पर फिक्स्ड रिटर्न मिलता है। काफी बैंक समय-समय पर एफडी से जुड़े स्पेशल प्लान भी लाते रहते हैं।
इस समय ऐसे कई बैंक हैं जो एफडी पर 8 फीसदी से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। हालांकि यह ब्याज सीनियर सिटीजंस यानी ऐसे लोगों को मिल रहा है जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है। अगर आपकी उम्र 60 साल से ज्यादा है तो इन बैंकों की एफडी में निवेश करके बड़ा फंड बना सकते हैं।
सीनियर सिटीजंस के लिए एफडी की ये स्कीम एक साल, दो साल और तीन साल के लिए हैं। जो बैंक 8 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं वे निजी बैंक हैं। वहीं कई बैंक ऐसे भी हैं जो 5 साल में मैच्योर होने वाली 3 करोड़ रुपये तक की सीनियर सिटीजन FD पर 8% तक ब्याज दे रहे हैं।
अगर टैक्स सेविंग्स एफडी की बात करें तो इन पर बहुत ज्यादा ब्याज नहीं मिल रहा है। यह ब्याज 8 फीसदी से कम है। बता दें कि एफडी में 5 साल या इससे ज्यादा समय के लिए निवेश करने पर इनकम टैक्स में कटौती कर सकते हैं। यह कटौती इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत मिलती है। अधिकतम 1.50 लाख रुपये की कटौती कर सकते हैं।
आरबीएल बैंक सीनियर सिटीजंस को एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। दो साल की एफडी पर यह बैंक 8.50% का सालाना ब्याज दे रहा है। एक इसमें 10 हजार रुपये निवेश करते हैं तो दो साल बाद यह रकम बढ़कर 11832 रुपये हो जाएगी।
यस बैंक भी सीनियर सिटीजन को FD पर 8.50% तक ब्याज दे रहा है। अगर कोई सीनियर सिटीजन 18 महीने के लिए निवेश करता है तो उसे यही ब्याज मिलेगा। 18 महीने के लिए 10 हजार रुपये निवेश करने पर 11772 रुपये मिलेंगे।
बंधन बैंक सीनियर सिटीजंस को एक साल के निवेश पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। यह ब्याज 8.35% है। अगर इसमें 10 हजार रुपये निवेश करते हैं तो एक साल बाद यह रकम बढ़कर 10862 रुपये हो जाएगी।
इंडसइंड बैंक भी सीनियर सिटीजंस को एफडी पर 8 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे रहा है। यह बैंक एक साल और दो साल, दोनों के निवेश पर 8.25% की दर से ब्याज दे रहा रहा है। अगर कोई सीनियर सिटीजन एक साल के लिए 10 हजार रुपये निवेश करता है तो उसे 10851 रुपये और दो साल के निवेश पर 11772 रुपये मिलेंगे।
डीसीबी बैंक भी सीनियर सिटीजंस को 8 फीसदी से ज्यादा ब्याज दे रहा है। हालांकि यह ऑफर सिर्फ 3 साल के निवेश पर है। अगर कोई सीनियर सिटीजन इस बैंक में 3 साल के लिए 10 हजार रुपये निवेश करता है तो उसे 8.05% की दर से 12701 रुपये मिलेंगे।