फेडरल बैंक के शेयरों में आगे मिल सकता है 40 पर्सेंट का फायदा,यह है लक्ष्य
मुंबई- केरल में मुख्यालय वाले प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक का शेयर निवेशकों को आने वाले दिनों में अच्छी कमाई करा सकता है। ब्रोकरेज फर्म यूबीएस को इस शेयर से काफी उम्मीदें हैं और उसका मानना है कि यह बैंकिंग स्टॉक निवेशकों के लिए फायदे का सौदा बन गया है।
फेडरल बैंक का शेयर 194.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था। यह उसके 52 सप्ताह के उच्च स्तर 196 रुपये के काफी करीब है। ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने फेडरल बैंक के शेयर पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए रेटिंग में बदलाव किया है। पहले यूबीएस इस शेयर पर न्यूट्रल था, लेकिन अब उसने बाय रेटिंग दी है।
साथ ही यूबीएस ने बैंकिंग स्टॉक के टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया है। यूबीएस ने पहले फेडरल बैंक के शेयर को 180 रुपये का टारगेट दिया था, जिसे शेयर पार कर चुका है। नया टारगेट प्राइस पहले की तुलना में लगभग 40 फीसदी ऊपर है।
यूबीएस के अनुसार, फेडरल बैंक के शेयरों के आउटलुक में रिस्क और रिवार्ड का संतुलन अनुकूल दिख रहा है। उसने रेटिंग में बदलाव के पीछे की वजह के बारे में कहा कि नए सीईओ को लेकर स्थितियां स्पष्ट हुई हैं। उसके अलावा भविष्य की रणनीति को लेकर स्पष्टता आई है। इन फैक्टर्स ने फेडरल बैंक की रेटिंग को न्यूट्रल से बदलकर बाय करने का आधार तैयार किया है।
फेडरल बैंक के शेयर ने बीते एक महीने में भाव 12 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है। बीते 6 महीने में शेयर की तेजी लगभग 30 फीसदी की रही है, जबकि पिछले एक साल में उसका भाव 45 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है।

