आगे और ज्यादा बढ़ सकते हैं टमाटर, आलू सहित अन्य हरी सब्जियों के दाम
मुंबई- आने वाले समय में टमाटर, आलू और हरी सब्जियों के दाम और बढ़ सकते हैं। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में बारिश से फसलें बर्बाद हो रही हैं। किसानों ने कहा, मुरादाबाद क्षेत्र में फसलें सबसे अधिक प्रभावित हुई हैं।
उपरोक्त क्षेत्रों के किसानों ने बताया कि टमाटर के पौधे खेतों में पानी भर जाने से सड़ रहे हैं। इससे किसान अन्य खेती के लिए रास्ता बनाने के लिए अपनी टमाटर की फसलें उखाड़ रहे हैं। इससे पहले भीषण गर्मी से फसलें बर्बाद हुईं थीं। ऐसे में हम सरकार से कोई राहत की उम्मीद चाहते हैं।
किसानों का कहना है कि गर्मी में उन्हें टमाटर की सही कीमतें नहीं मिलीं थीं। अब जब कीमतें अच्छी हैं तो बारिश ने उस पर पानी फेर दिया। राजस्थान के अजमेर में भी किसानों को इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सारी सब्जियां इतनी महंगी हो गई हैं कि ग्राहक अब खरीदी भी कम कर रहे हैं। टमाटर के दाम 100 रुपये किलो हैं तो आलू 45 रुपये किलो पहुंच गया है। प्याज के दाम भी 60 रुपये किलो के पार है।