एंजल वन के 79 लाख ग्राहकों का डेटा लीक, पोर्टल पर बेच रहे हैं हैकर
नई दिल्ली। अग्रणी ब्रोकिंग कंपनी एंजल वन के 79 लाख ग्राहकों के डेटा लीक होने की खबर है। हैकरों ने सभी डेटा को बिक्री के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर भी डाल दिया है। इसमें ग्राहकों के नाम, पते, फोन नंबर और बैंक खाते तक शामिल हैं।
हैकरों ने दावा किया है कि प्रभावित ग्राहकों के स्टॉक होल्डिंग, उनके लाभ और हानि विवरण भी इस डेटा में मिले हैं। यह डेटा 2023 के आसपास का लगता है। 21 अप्रैल, 2023 को एंजल वन ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा था कि कंपनी को डेटा उल्लंघन का सामना करना पड़ा है।
कंपनी ने कहा था कि हम ऐसे दावों की सत्यता की पुष्टि करने की प्रक्रिया में हैं। उधर, हैकर ने दावा किया है कि उसने अभी तक डेटा का केवल एक हिस्सा ही ऑनलाइन पोर्टल पर जारी किया है।