रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर नई ऊंचाई पर, मार्केट कैप 21 लाख करोड़ पार
मुंबई- एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का शेयर कल 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंच गया। रिलायंस जियो के मोबाइल टैरिफ में इजाफा करने से रिलायंस के शेयरों में कारोबार के दौरान दो फीसदी से अधिक तेजी देखने को मिली।
बीएसई (BSE) पर यह 3,129.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसका 52 हफ्ते का टॉप है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 21 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। ग्लोबल ब्रोकरेज मोर्गन स्टेनली और जैफरीज का कहना है कि रिलायंस के शेयर में निकट भविष्य में 15 फीसदी तक तेजी आ सकती है।
जैफरीज ने रिलायंस के शेयर को खरीदने की सलाह देने के साथ ही 3,580 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस ग्लोबल ब्रोकरेज का कहना है कि जियो ने टैरिफ में 13 से 25% तक की बढ़ोतरी की है। इस अपडेट से आने वाले दिनों में रिलायंस के शेयरों में तेजी आने की उम्मीद है।
एक साल पहले यह शेयर 2,221.05 रुपये पर था। रिलायंस का शेयर पिछले साल 26 अक्टूबर को इस स्तर तक आया था। रिलायंस देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी है। इस बीच रिलायंस की कंपनी जियो फाइनेंशियल और जोमैटो को निफ्टी50 में जगह मिल सकती है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने डेरिवेटिव्स मार्केट में स्टॉक्स की एंट्री और एग्जिट से जुड़े नियमों में बदलाव को मंजूरी दे दी है।