कैनरा बैंक का सोशल मीडिया अकाउंट हैक, बैंक ने कहा, ग्राहक पोस्ट न करें
मुंबई- पब्लिक सेक्टर लेंडर केनरा बैंक का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया। बैंक ने बताया कि उसके ऑफिशियल X हैंडल @CanaraBank_X, से छेड़छाड़ की गई है।
बैंक ने कहा, ‘सभी संबंधित टीमें मामले की जांच कर रही हैं और जल्द से जल्द केनरा बैंक X हैंडल तक पहुंच हासिल करने के लिए एक्स के साथ मिलकर काम कर रहा है।’ बैंक ने ग्राहकों से कहा कि वे @CanaraBank_X पेज पर कुछ भी पोस्ट न करें।
बैंक ने अपने फेसबुक अकाउंट हैक होने की जानकारी दी। केनरा बैंक के ऑफिशियल X अकाउंट पर बैंक के नाम की जगह हैकर ने डॉट (.) लगा दिया गया है। इस अकाउंट के 2.55 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
बैंक के मुताबिक हैकर ने बैंक के ऑफिशियल X हैंडल का नाम बदलकर ‘ether.fi’ कर दिया था। इसके अलावा लोकेशन को बदलकर केमैन आइलैंड कर दिया गया था। करीब एक सप्ताह पहले एक्सिस बैंक का ऑफिशियल X हैंडल हैक हो गया था। हैकर ने ऑफिशियल अकाउंट का नाम हटा कर उसकी जगह फुल स्टॉप लगा दिया था।