आने वाले समय में टीवी चैनल भी देखना हो सकता है 8 फीसदी तक महंगा
मुंबई- डिज्नी स्टार, वायकॉम18, जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स जैसे प्रसारकों द्वारा दरों में वृद्धि के कारण ग्राहकों को अब टीवी चैनलों को देखने के लिए 8 फीसदी तक ज्यादा भुगतान करना पड़ सकता है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई ने प्रसारकों से कहा था कि वे आम चुनाव खत्म होने तक नए टैरिफ के अनुसार समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करने वाले वितरण प्लेटफॉर्म ऑपरेटरों के सिग्नल बंद न करें।
इस साल जनवरी में प्रमुख प्रसारकों ने अपनी बेस दरों में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी। इसमें भारतीय क्रिकेट अधिकारों के शामिल होने और सामान्य मनोरंजन चैनलों की बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि के कारण वायकॉम18 ने 25 फीसदी से अधिक की वृद्धि की। नई कीमत फरवरी में लागू होनी थी। 1 जून को मतदान समाप्त होने के साथ प्रसारकों द्वारा वितरण प्लेटफॉर्म ऑपरेटरों पर दरें बढ़ाने के लिए दबाव डालने की उम्मीद है। एयरटेल डिजिटल टीवी जैसे कुछ प्लेटफॉर्मों ने पहले ही कीमतों में मामूली बढ़ोतरी कर दी है।