सोना 450 रुपये महंगा, चांदी 200 रुपये उछली, रुपये में भारी गिरावट
मुंबई- शेयर बाजारों में तेज गिरावट के बीच दिल्ली सराफा बाजार में सोना 450 रुपये महंगा होकर 72,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी के साथ चांदी भी 200 रुपये उछलकर 93,100 रुपये किलो पर पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दोनों बहुमूल्य धातुओं में तेजी से घरेलू बाजार में इनकी कीमतों में बढ़त देखी गई। विदेशी बाजारों में सोना 15 डॉलर महंगा होकर 2,335 डॉलर प्रति औंस और चांदी 30.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। मंगलवार को सोने में तेजी इसलिए आई, क्योंकि अमेरिका के निराशाजनक विनिर्माण आंकड़ों से उम्मीद जगी कि फेडरल रिजर्व इस साल ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।
इक्विटी बाजारों में भारी गिरावट के बीच डॉलर की तुलना में रुपया 45 पैसे टूटकर 83.59 पर पहुंच गया। यह फरवरी, 2023 के बाद एक दिन में रुपये की सबसे बड़ी गिरावट है। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि घरेलू इक्विटी में भारी बिकवाली और विदेश में प्रमुख मुद्राओं में मजबूती से रुपये पर दबाव पड़ा। दिन के कारोबार में रुपया 83.25 पर खुला और यह 83.23 के ऊपरी स्तर तक गया था। इस कारण विदेशी निवेशकों द्वारा कुछ बिकवाली भी की जा सकती है।