एसबीआई का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ पार, शेयर पहली बार 900 रुपये पर
मुंबई- SBI यानी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ₹8 लाख करोड़ के मार्केट कैप को पार करने वाली भारत की सातवीं लिस्टेड कंपनी बन गई है। बैंक का शेयर 3 जून को 912 रुपए के रिकार्ड हाई पर पहुंचा। हालांकि, दिनभर कारोबार करने के बाद शेयर अपने हाई से थोड़ा नीचे आकर 9.48% की तेजी के साथ 909.05 रुपए पर बंद हुआ।
मार्केट बंद के बाद बैंक का मार्केट कैप 8.07 लाख करोड़ हो गया है। इस साल यानी 2024 में अब तक SBI के शेयरों में 41% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं एक साल में शेयर 54% से ज्यादा चढ़ा है। भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। SBI में सरकार की 56.92% हिस्सेदारी है।
इससे पहले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, इन्फोसिस और ICICI बैंक ने यह उपलब्धि हासिल की है। हालांकि, अब इंफोसिस का मार्केट कैप ₹8 लाख करोड़ से घटकर ₹5.82 लाख करोड़ हो गया है।
बीते दिनों SBI ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। बैंक का चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार पर 23.98% बढ़कर ₹20,698 करोड़ हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में सरकारी बैंक ने ₹16,695 करोड़ का नेट मुनाफा दर्ज किया था।