दो साल से इन्फोसिस कैंपस में भर्तियों को लटका के रखा, अब जांच की मांग
मुंबई- आईटी क्षेत्र के कर्मचारी संघ नाइट्स ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से इन्फोसिस के 2,000 से अधिक कैंपस भर्तियों में बार-बार हो रही देरी की जांच करने की मांग की है। नेसेंट इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉइज सीनेट (नाइट्स) ने आरोप लगाया कि यह देरी दो वर्षों से अधिक समय से जारी है। इससे प्रभावित पेशेवरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
नेसेंट इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉइज सीनेट के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह सलूजा ने आरोप लगाया कि इन्फोसिस की कार्रवाई इन युवा पेशेवरों के साथ गंभीर विश्वासघात है। कई लोगों ने इन्फोसिस के ऑफर लेटर पर भरोसा करके अन्य नौकरियों को ठुकरा दिया। अब अस्पष्ट भर्ती समयसीमा के कारण उन्हें वित्तीय कठिनाई और अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है। यूनियन ने नियुक्ति में हुई देरी की अवधि का प्रभावित पेशेवरों को पूर्ण वेतन दिए जाने की भी मांग की है।