सोना रिकॉर्ड स्तर से 1,050 रुपये सस्ता, चांदी भी 2,500 रुपये तक टूटी
मुंबई- शेयर बाजार की भारी तेजी के बीच सोना और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली सराफा बाजार में सोना 1,050 रुपये सस्ता होकर 73,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। चांदी भी 2,500 रुपये टूटकर 92,600 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।
विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कटौती को और आगे बढ़ा दिया है। इससे वैश्विक बाजारों में बृहस्पतिवार को दोनों बहुमूल्य धातुओं में गिरावट रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 42 डॉलर गिरकर 2,375 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 30.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
निवेशकों की मुनाफा वसूली से सोने की कीमतें अपने शीर्ष स्तर 74,442 रुपये से अब तक करीब तीन फीसदी तक टूट चुकी हैं। हालांकि, चांदी इस साल अभी भी सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली कमोडिटी बनी हुई है।