प्याज, टमाटर और आलू के दाम बढ़ने से शाकाहारी थाली 8 फीसदी हुई महंगी
मुंबई- प्याज, टमाटर और आलू की कीमतें बढ़ने से शाकाहारी थाली 8 फीसदी महंगी हो गई है। क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अप्रैल में शाकाहारी थाली 27.4 रुपये रही जो एक साल पहले समान अवधि में 25.40 रुपये थी। इस साल मार्च में 27.3 रुपये रही थी।
क्रिसिल की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, एक साल पहले की तुलना में इस साल अप्रैल में प्याज की कीमत 41 फीसदी, टमाटर की 40 फीसदी और आलू की 38 फीसदी बढ़ गई। प्याज के दाम इसलिए बढ़े क्योंकि रबी की फसल खराब होने से इसकी आवक कम हो गई। पश्चिम बंगाल में आलू की फसल खराब हो गई।
क्रिसिल के मुताबिक, चावल और दालों की महंगाई भी अप्रैल में 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। दाल पिछले पांच महीने से दो अंकों से ज्यादा महंगी है। सब्जियों की महंगाई 28 फीसदी है। विश्लेषकों के अनुसार, गर्मियों के कारण सब्जियों की कीमतें इस तिमाही में ऊंची रह सकती हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, मांसाहारी थाली अप्रैल में 58.90 रुपये से चार फीसदी सस्ती होकर 56.3 रुपये पर आ गई है। चिकन की कीमतें सालाना आधार पर 12 फीसदी गिरी हैं। इससे शाकाहारी थाली पर असर दिखा है। हालांकि, मार्च की तुलना में यह तीन फीसदी महंगी हो गई है।