जी मीडिया में भारी उथल-पुथल, सीईओ अभय ओझा को किया गया बर्खास्त
मुंबई- ज़ी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड (Zee Media Corporation) ने सोमवार को कहा कि उसके मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अभय ओझा (Abhay Ojha) को चार मई की तारीख से बर्खास्त कर दिया गया है।
जी मीडिया (Zee Media) ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक में ओझा की सीईओ के पद पर सेवा समाप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय चार मई, 2024 से प्रभावी माना जाएगा।
जी समूह (Zee Group) की कंपनी ने कहा, ‘‘संगठन के साथ नियुक्ति निरस्त होने के साथ ही अभय ओझा कंपनी के सीईओ पद नहीं रह गए हैं।’’ हालांकि, जी मीडिया ने ओझा की बर्खास्तगी के पीछे की वजह नहीं बताई है। ओझा को पिछले साल कंपनी के सीईओ पद पर प्रोमोट किया गया था। वह वर्ष 2022 में विऑन और जी बिज़नेस चैनलों को छोड़कर समूह के अन्य चैनलों के मुख्य व्यवसाय अधिकारी और प्रमुख (लाभ एवं हानि) के रूप में जी मीडिया से जुड़े थे। ज़ी मीडिया के मुख्य प्रबंधक (विधि) पीयूष चौधरी ने भी पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था।