केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एसबीआई और कोटक म्यूचुअल फंड में है निवेश
मुंबई- कमाई पर अच्छे रिटर्न के लिए अब काफी लोग म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना पसंद करते हैं। कम समय में बेहतरीन रिटर्न के लिए म्यूचुअल फंड्स एक अच्छा ऑप्शन हैं। इनमें आप एकमुश्त या एसआईपी दोनों तरीकों से निवेश कर सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) भी इससे अछूती नहीं हैं। स्मृति ईरानी ने कई म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया हुआ है। भाजपा ने अमेठी से लगातार तीसरी बार स्मृति ईरानी को उम्मीदवार बनाया है। स्मृति ने पर्चा दाखिल के वक्त दिए एफिडेविट में अपनी और पति की कुल संपत्ति के बारे में बताया है। इस हिसाब से स्मृति की संपत्ति पांच साल में 4 करोड़ 4 लाख 22 हजार 348 रुपये बढ़ी है।
ईरानी के पति की संपत्ति में 4 करोड़ 14 लाख 19 हजार 976 रुपये का इजाफा हुआ है। स्मृति इरानी के पास 8.75 करोड़ की संपत्ति है। हलफनामे के मुताबिक, स्मृति इरानी ने 1994 में कामर्स से ग्रेजुएशन में प्रवेश लिया था जिसे वह पूरा नहीं कर पाईं। आईए आपको बताते हैं स्मृति ईरानी ने कहां-कहां निवेश किया हुआ है।
स्मृति ईरानी ने एसबीआई मैग्नम मिडकैप फंड में 2,329,577 रुपये, एसबीआई ब्लूचिप में 1,861,590 रुपये, डीएसपी टाइगर में 67,934 रुपये, डीएसपी ओवरनाइट फँड में 9127 रुपये एसबीआई फोकस्ड इक्विटी में 1,238,943 रुपये, कोटक एमर्जिंग इक्विटी में 1,488,267 रुपये और मोतीलाल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड में 1,818,419 रुपये का निवेश किया हुआ है। इस तरह से स्मृति ईरान ने म्यूचुअल फंड्स में कुल 8,813,857 रुपये का निवेश किया है।