एनएसई एमडी डीपफेक के शिकार, स्ट़ॉक की सलाह गलत
नई दिल्ली। नेशनल स्टाक एक्सचेंज यानी एनएसई ने अपने प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एमडी एवं सीईओ) आशीष कुमार चौहान के उस डीपफेक वीडियो को लेकर निवेशकों को आगाह किया है, जिसमें वह कथित तौर पर कुछ शेयरों की सिफारिश करते हुए नजर आ रहे हैं। कंपनी इस वीडियो को हटाने की कोशिश कर रही है।
कंपनी ने बुधवार को कहा कि टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग कर बनाए गए कुछ निवेश एवं सलाह संबंधी ऑडियो और वीडियो क्लिप में चौहान के चेहरे एवं आवाज और एनएसई के लोगो का इस्तेमाल किया गया है। एक्सचेंज ने यह भी कहा, एनएसई के कर्मचारी किसी भी शेयरों की सिफारिश करने या उन शेयरों में सौदे करने के लिए अधिकृत नहीं हैं।
एक्सचेंज ने कहा, ऐसा लगता है कि ऐसे वीडियो चौहान की आवाज और चेहरे के भावों की नकल करने के लिए टेक्नोलॉजी की मदद से बनाए गए हैं। एनएसई ने निवेशकों को आगाह किया कि वे ऐसे ऑडियो और वीडियो पर विश्वास नहीं करें। ऐसे फर्जी वीडियो या अन्य माध्यमों से आने वाले किसी भी निवेश या अन्य सलाह का पालन नहीं करें।