90 डॉलर प्रति बैरल के पार जा सकता है कच्चा तेल, 87 डॉलर के पास पहुंचा
मुंबई- ब्रोकिंग फर्म मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि इस गर्मी में कच्चा तेल का भाव 90 डॉलर के पार जा सकता है। आपूर्ति में कमी और मांग में तेजी के कारण कीमतें बढ़ने की उम्मीद है। इसी के साथ ब्रोकिंग फर्म ने कई तिमाहियों की भी कीमतों का अनुमान बता दिया है।
मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक, अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कच्चा तेल 82.5 डॉलर से बढ़कर 85 डॉलर प्रति बैरल रह सकता है। दूसरी तिमाही में यह 87.5 डॉलर और चौथी तिमाही में 85 डॉलर कीमत रह सकती है।
उधर, कच्चे तेल की कीमतें बृहस्पतिवार को चार महीने के उच्च स्तर के करीब 87 डॉलर पर पहुंच गईं। कीमतें आगे रूस और यूक्रेन के तनाव पर तय होंगी। रूसी रिफाइनरी पर यूक्रेन के हमले से वैश्विक पेट्रोलियम आपूर्ति पर असर पड़ सकता है। इससे कीमतों में तेजी आ सकती है। इस महीने में यूक्रेन के ड्रोन ने रूस की सात रिफाइनरी पर हमला किए हैं। इससे 3.70 लाख बैरल प्रतिदिन की रिफाइनरी बंद हो गई हैं।