ओवैस मेटल आईपीओ के शेयरों ने 6 दिन में एक लाख को बनाया 2.87 लाख
मुंबई- Owais Metal IPO के शेयरों की कल NSE के प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार एंट्री हुई। आईपीओ में 87 रुपये के भाव पर जारी हुआ शेयर 250 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है। यानी एक लाख रुपये का निवेश 2.87 लाख रुपये हो गया है।
इतना ही नहीं शेयरों में तेजी लिस्टिंग के बाद भी जारी रही, बढ़कर शेयर 262.50 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। इस हिसाब से देखें तो आईपीओ में निवेश करने वाले 202 फीसदी मुनाफे में हैं। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था, यही कारण था कि आईपीओ ओवरऑल 221 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था।
कंपनी का 42.69 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 से 28 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 49,07,200 नए शेयर जारी हुए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी के लिए इक्विपमेंट खरीदने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी। मध्य प्रदेश स्थित इस कंपनी की शुरुआत 2022 में हुई थी। यह मेटल्स और मिनरल्स का प्रोडक्शन और प्रोसेसिंग करती है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी मध्य प्रदेश के मेघनगर में है।

