इस शेयर ने चार साल में एक लाख रुपये को बना दिया 8.50 लाख रुपये
मुंबई-टरबाइन मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी त्रिवेणी टरबाइन की गिनती भारतीय शेयर बाजार में सबसे शानदार मल्टीबैगरों में की जाती है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को रिटर्न दिया भी ऐसा है कि हर कोई हैरान रह जाए। सिर्फ 4 साल में इस शेयर के भाव 850 फीसदी से भी ज्यादा चढ़े हैं।
त्रिवेणी टरबाइन लिमिटेड के शेयर के भाव में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी है और एक शेयर का भाव 485 रुपये है। पिछले 5 दिनों में इसके भाव में करीब साढ़े 5 फीसदी की तेजी आई है। बीते एक महीने में यह शेयर करीब 30 फीसदी मजबूत हुआ है, जबकि इस साल की शुरुआत से अब तक शेयर के भाव में 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी रिकॉर्ड की गई है।
इसी तरह त्रिवेणी टरबाइन का शेयर बीते 6 महीने में करीब 25 फीसदी के फायदे में है, जबकि पिछले एक साल के दौरान इसमें 40 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. बीते 2 साल में यह शेयर 170 फीसदी चढ़ा है। पिछले 3 साल में 385 फीसदी की जबरदस्ततेजी आई है। अभी से करीब 4 साल पहले मार्च 2020 में तो इसके एक शेयर का भाव सिर्फ 50 रुपये हुआ करता था।
इस शेयर का एक साल का ऊपरी स्तर 498.70 रुपये है। यानी यह शेयर 500 रुपये के करीब पहुंच चुका है। एक साल में नीचे में 291.35 रुपये तक गया है। कंपनी का मार्केट कैप अभी 15,420 करोड़ रुपये है, जबकि इसका पीई रेशियो 62.08 और डिविडेंड यील्ड 0.27 फीसदी है।
मोतीलाल ओसवाल ने त्रिवेणी टरबाइन को खरीदने की सलाह देते हुए 540 रुपये का लक्ष्य दिया है। वहीं एक अन्य ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने भी इसे खरीदने की सलाह दी है औऱ् 550 रुपये तक जा सकता है। इसका मतलब हुआ कि आने वाले दिनों में यह शेयर मौजूदा स्तर से 12-13 फीसदी ऊपर जा सकता है।