इस कंपनी का शेयर निवेशकों को देगा 205 रुपये का लाभांश, जानिए कौन है
मुंबई- शेयर बाजार में तेजी के बीच कई शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है। इस बीच ऑटो कंपोनेंट्स एंड इक्विपमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी बॉश (Bosch Ltd) लिमिटेड के स्टॉक में बंपर तेजी देखी जा रही है। बॉश ने बीते मंगलवार को अपनी दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
कंपनी के नतीजे अच्छे रहे हैं। दिसंबर तिमाही के दौरान बॉश का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी का मुनाफा 62.4 फीसदी बढ़कर 518 करोड़ रुपये हो गया है। इन अच्छे नतीजों के बाद से कंपनी के शेयर में उछाल भी देखने को मिला है। गुरुवार की सुबह बॉश का शेयर 27,399.60 रुपये के स्तर पर खुला है। इस शेयर में निवेश करने वालों को बंपर मुनाफा हुआ है। शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा (Bosch Dividend) भी दिया है। बॉश लिमिटेड ने निवेशकों को हर शेयर पर पर 205 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 23 फरवरी 2024 को रेकॉर्ड डेट तय की है। इससे पहले कंपनी ने निवेशकों को 280 रुपये का डिविडेंड दिया था। यह कंपनी के अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेंड था।