आरबीआई बोला, बैंकिंग सिस्टम में जोखिमों के निर्माण के प्रति सतर्क रहें बैंक
मुंबई- आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंकों से बैंकिंग प्रणाली में जोखिमों के निर्माण के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी दी है। साथ ही, किसी भी तरह की लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। बैंकों के एमडी के साथ बुधवार को बैठक में गवर्नर ने पूरे बैंकिंग क्षेत्र के बेहतर वित्तीय प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना भी की।
दास ने कहा, बैंकों की स्वस्थ खाता-बही के साथ किसी भी तरह की ढिलाई की कोई गुंजाइश नहीं है। बैंकों को जोखिमों के निर्माण पर अपनी निगरानी बनाए रखनी चाहिए। दास ने पर्सनल कर्जों में ज्यादा तेजी पर भी चिंता जताई। कहा, कर्ज से जुड़े दिशा निर्देशों के पालन के साथ एनबीएफसी क्षेत्र में बैंकों के उधारी पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके अलावा तरलता से जुड़े जोखिम भी निगरानी में रखे जाएं।