विशेष स्टील में पीएलआई के तहत अब तक 12,900 करोड़ रुपये का निवेश
मुंबई- विशेष स्टील क्षेत्र में उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन यानी पीएलआई योजना के तहत चुनी गई कंपनियों ने अब तक 12,900 करोड़ रुपये का निवेश किया है। हालांकि, चालू वित्त वर्ष में 21,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता की गई थी।
स्टील मंत्रालय ने बताया कि मार्च, 2023 में 57 ज्ञापन समझौते हुए थे। इसके तहत वित्त वर्ष 2028 तक 29,500 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य है। इस योजना में विशेष स्टील ग्रेड के उत्पादन और लगभग 17,000 रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए 25 मीट्रिक टन क्षमता बढ़ाने की योजना है। चालू वित्त वर्ष के अंत तक 3,000 करोड़ रुपये और निवेश की उम्मीद है।
पीएलआई योजना के हिस्से के रूप में स्थापित 5 इकाइयों ने उत्पादन शुरू कर दिया है। इस तिमाही में 9 और इकाइयों के उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है। मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2025 में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद की है।