सोना 750 रुपये टूटकर 63 हजार के नीचे और चांदी 1,400 रुपये सस्ती
मुंबई-वैश्विक बाजारों में सुस्ती के बीच दिल्ली सराफा बाजार में सोना 750 रुपये सस्ता होकर 62,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। उधर, चांदी भी 1,400 रुपये टूटकर 74,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।
सोना मंगलवार को 63,100 रुपये पर जबकि चांदी 75,400 रुपये पर बंद हुई थी। विदेशी बाजारों में सोना 1,995 डॉलर प्रति औंस और चांदी 22.82 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। दिसंबर में सोना पहली बार 2,000 डॉलर के नीचे चला गया था। विश्लेषकों का मानना है कि शादियों का सीजन शुरू होने से सोने की कीमतें आगे तेजी में रह सकती हैं। लंबे समय से यह 62,000 से 63,000 रुपये के दायरे में कारोबार कर रहा है।