खाने-पीने की चीजें सस्ती, थोक महंगाई घटी, 3 माह के निचले स्तर 0.27 फीसदी
मुंबई- खाने-पीने की चीजों की कीमतों में नरमी से जनवरी में थोक महंगाई दर घटकर तीन माह के निचले स्तर 0.27 प्रतिशत पर आ गई है। दिसंबर में यह 0.73 प्रतिशत और नवंबर में 0.39 फीसदी पर रही थी। जनवरी, 2023 में 4.73 फीसदी रही थी। पिछले साल अप्रैल से अक्तूबर तक यह नकारात्मक रही थी। हालांकि, कुछ उत्पादों की बढ़ती कीमतों ने थोक महंगाई को सकारात्मक स्तर पर ला दिया है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, थोक महंगाई अंतिम बार अक्तूबर में नकारात्मक -0.26 फीसदी पर थी। उसके बाद से यह सकारात्मक हो गई। खाद्य महंगाई दर कम होकर जनवरी में 6.85 फीसदी रही है। दिसंबर में यह 9.38 फीसदी रही थी। पहनने वाले कपड़े और तंबाकू उत्पादों की कीमतों में भी जनवरी में गिरावट देखी गई थी।
रिजर्व बैंक ने अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) या खुदरा मुद्रास्फीति को 4 प्रतिशत पर लाने के उद्देश्य से ब्याज दरों को छठी बार स्थिर रखा था। खुदरा महंगाई अब भी 5 प्रतिशत से ऊपर है। इससे पहले खुदरा महंगाई जनवरी 2024 में घटकर 5.1% पर आ गई थी। यह इसका तीन महीने का निचला स्तर है। दिसंबर में 5.69% रही थी। नवंबर में यह 5.55%, अक्तूबर में 4.87% रही थी।