चालू वित्त वर्ष में कर संग्रह 15.60 लाख करोड़, बजट अनुमान का 80 फीसदी
मुंबई- चालू वित्त वर्ष में शुद्ध कर संग्रह अब तक 20.25 फीसदी बढ़कर 15.60 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। यह पूरे वित्त वर्ष के लिए संशोधित बजट अनुमान का 80 फीसदी है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने रविवार को बताया कि शुद्ध कर संग्रह का आंकड़ा लगातार बढ़त में है। सकल कर संग्रह 18.38 लाख करोड़ रुपये रहा है। यह पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 17.30 फीसदी अधिक है। 10 फरवरी तक 2.77 लाख करोड़ रुपये का रिफंड किया गया। इससे शुद्ध कर संग्रह 15.60 लाख करोड़ रुपये रहा है। सकल कर संग्रह में कॉरपोरेट इनकम टैक्स 9.16 फीसदी बढ़ा। पर्सनल इनकम टैक्स में 25.67 फीसदी की बढ़ोतरी रही है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के टारगेट को 18.23 लाख करोड़ रुपए से बढ़ाकर 19.45 लाख करोड़ कर दिया था।
एलआईसी को उम्मीद है कि उसे चौथी तिमाही में 25,464 करोड़ रुपये के रिफंड मिल सकते हैं। इस संबंध में आयकर विभाग से उसे पिछले माह आदेश मिला है। कंपनी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि हम इस मामले में बात कर रहे हैं और उम्मीद है कि मार्च तक यह रकम हमें मिल जाएगी। कंपनी का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 49 फीसदी बढ़कर 9,444 करोड़ रुपये हो गया था।