घट रहे हैं पेटीएम से होने वाले लेनदेन, 15 फीसदी तक की आई गिरावट
मुंबई- पेटीएम पेमेंट्स बैंक से लेनदेन धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। 29 फरवरी के बाद बैंक का क्या होगा, इसको लेकर ग्राहकों में अब भी अनिश्चितता है। सूत्रों के मुताबिक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक से लेनदेन के वॉल्यूम में अब तक 15 फीसदी तक की गिरावट आई है। आरबीआई ने 29 फरवरी तक बैंक के लेनदेन पर प्रतिबंध लगाया है।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक में 30 करोड़ से अधिक खाते या डिजिटल वॉलेट हैं। लगभग चार करोड़ व्यापारी बैंक के क्यूआर कोड या भुगतान ऐप का उपयोग करते हैं। ग्राहकों के घटने का एक और कारण यह है कि ग्राहक और व्यापारियों के पास कई भुगतान विकल्प हैं। ऐसे में वे पेटीएम पेमेंट्स से दूसरे प्लेटफॉर्म में भी जा रहे हैं।
उधर, पेटीएम ने अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का नाम बदलकर पाई प्लेटफॉर्म्स कर दिया है। साथ ही ऑनलाइन खुदरा कारोबार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए बिट्सिला का अधिग्रहण किया है। बिट्सिला ओएनडीसी पर एक विक्रेता मंच है।
मुश्किलों में घिरी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के दो स्वतंत्र निदेशकों ने इस्तीफा दे दिया है। बैंक ऑफ अमेरिका की पूर्व अधिकारी शिंजिनी कुमार ने दिसंबर में इस्तीफा दिया है। एसबीआई की पूर्व अधिकारी मंजू अग्रवाल ने भी बैंक से इस्तीफा दिया है। फिलहाल बैंक में तीन स्वतंत्र निदेशक हैं।