10 रुपये का यह शेयर अब पहुंच गया है 475 रुपये के पार, इतनी हुई कमाई
मुंबई- स्टील सेक्टर की छोटी कंपनी सूरज प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को बाजार में बेमिसाल रिटर्न दिया है। भाव में जबरदस्त रैली के दम पर अभी यह शेयर 475 रुपये के भी पार निकला हुआ है, जबकि कुछ साल पहले तक उसकी गिनती पेनी स्टॉक्स में होती थी।
स्टील का छोटा इंटीग्रेटेड प्लांट चलाने वाली कंपनी सूरज प्रोडक्ट्स लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को करीब 2 फीसदी के नुकसान के साथ 478 रुपये के पास था। बीते 5 दिनों में यह शेयर करीब ढाई फीसदी मजबूत हुआ है, जबकि 1 महीने में इसके भाव में करीब 25 फीसदी की तेजी आई है। इस साल की शुरुआत से अब तक के हिसाब से शेयर करीब 16 फीसदी के फायदे में है।
बीते 6 महीने के हिसाब से सूरज प्रोडक्ट्स का शेयर 99 फीसदी चढ़ा हुआ है। 9 अगस्त 2023 को इसके एक शेयर का भाव करीब 240 रुपये था, जो अभी 480 रुपये के पास है। यानी छह महीने में यह शेयर लगभग डबल रिटर्न देकर मल्टीबैगरों की लिस्ट में शामिल हो चुका है। वहीं बीते एक साल के हिसाब से यह शेयर 267 फीसदी से ज्यादा के फायदे में है।
यह शेयर पिछले एक साल के दौरान एक समय 534.50 रुपये तक के उच्च स्तर तक गया है, जबकि अभी से चार साल पहले फरवरी 2020 में इसका एक शेयर सिर्फ 10 रुपये का था। इसका मतलब हुआ कि बीते 4 सालों के दौरान सूरज प्रोडक्ट्स के शेयरों में 5,245 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई है।
साल 1991 में शुरू हुई इस छोटी स्टील कंपनी का बाजार में साइज भी छोटा ही है। अभी सूरज प्रोडक्ट्स लिमिटेड का मार्केट कैप करीब 245 करोड़ रुपये है. वहीं शेयर का पीई रेशियो 17.72 है, जबकि डिविडेंड यील्ड 0.31 फीसदी है।