वंदे भारत ट्रेन के खाने में मिला मरा हुआ कॉक्रोच, यात्री को जोरदार सदमा
मुंबई- वंदे भारत में सफर कर रहे एक पैसेंजर को उस समय झटका लगा, जब उसने अपने खाने में मरा हुआ कॉकरोच पाया। उन्हें खाना आईआरसीटीसी द्वारा दिया गया था। जब इस मामले पर यात्री ने सोशल मीडिया पर आवाज उठाई तो और X पर खाने की तस्वीरें शेयर की, तो आईआरसीटीसी ने उस पर ध्यान दिया और अपनी प्रतिक्रिया भी दी।
शख्स ने अपनी पोस्ट में लिखा- मैं 1 फरवरी 2024 को ट्रेन नंबर 20173 RKMP से JBP सफर कर रहा था। मुझे दिए गए फूड पैकेट में मरा हुआ कॉकरोच देखकर मैं सदमे में चला गया। उन्होंने साथ ही आईआरसीटीसी, रेल मंत्री और प्रधानमंत्री तक को टैग किया था।
वहीं आईआरसीटीसी ने भी इस पोस्ट पर तुरंत रिप्लाई दिया। आईआरसीटीसी ने लिखा- आपके अनुभव के लिए हमें बेहद खेद है। इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और संबंधित सेवा प्रदाता पर भारी जुर्माना लगाया गया है। एक शख्स ने लिखा है- उन्हें मत बताओ, वो कॉकरोच के भी पैसे ले लेंगे।

