पेटीएम बेच सकती है वॉलेट बिजनेस, एचडीएफसी, फिनो पेमेंट व जियो दौड़ में
मुंबई- विवादों में फंसी पेटीएम अपने वॉलेट कारोबार को बेचने पर विचार कर रही है। एचडीएफसी बैंक और मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल इसे खरीदने के लिए दौड़ में शीर्ष पर हैं। वॉलेट कारोबार पेटीएम पेमेंट्स बैंक का हिस्सा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेमेंट्स बैंक पर 29 फरवरी से जमा स्वीकार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
पेटीएम के वॉलेट कारोबार खरीदने की खबर के बाद जियो का शेयर सोमवार को करीब 14 फीसदी बढ़कर एक साल के उच्च स्तर पर 289 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 295 रुपये तक चला गया था। बैंकरों का कहना है कि पेटीएम 2022 से पहले जितना इस कारोबार को तवज्जो दे रहा था, उसके बाद उनके लिए यह कारोबार उतना तरजीह वाला नहीं रहा। यदि मूल्यांकन अच्छा होता तो जियो के साथ यह सौदा पहले ही हो जाता।