एसबीआई व बैंक ऑफ महाराष्ट्र के जमा में तेज बढ़त, बाकी में 10 पर्सेंट से कम
मुंबई- बैंक ऑफ महाराष्ट्र और एसबीआई दिसंबर तिमाही में जमा बढ़त के मामले में सरकारी बैंकों में शीर्ष पर रहे हैं। बाकी 10 बैंकों के जमा में 10 फीसदी से कम की वृद्धि रही है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र का जमा 17.89 फीसदी और एसबीआई का जमा 12.84 फीसदी बढ़ा है।
आंकड़ों के मुताबिक, एसबीआई का कुल जमा 45.68 लाख करोड़ रुपये रहा है जो बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 2.46 लाख करोड़ की तुलना में 18 गुना से ज्यादा है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का जमा 9.53 फीसदी और पंजाब नेशनल बैंक का जमा 9.10 फीसदी बढ़ा है।
बैंकों के जमा में बढ़ोतरी मूलरूप से चालू और बचत खाते की वजह से आई है। बैंकों के बुरे फंसे कर्जों (एनपीए) की बात करें तो बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शुद्ध एनपीए 0.22 फीसदी और इंडियन बैंक का 0.53 फीसदी रहा है, जो सबसे कम है।
चालू वित्त वर्ष के नौ महीनों में कुल 12 सरकारी बैंकों का शुद्ध लाभ 98,355 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले समान तिमाही में यह 104,649 करोड़ रुपये रहा था। पीएनबी के फायदे में सबसे अधिक 253 फीसदी की बढ़त जबकि बैंक ऑफ इंडिया के लाभ में 62 फीसदी की तेजी आई थी। यूनियन बैंक का मुनाफा 60 फीसदी बढ़ा है। एसबीआई, यूको और पंजाब एंड सिंध बैंक के मुनाफे में 69 फीसदी तक की गिरावट आई है।