पेटीएम पेमेंट्स बैंक का लाइसेंस हो सकता है रद्द, आरबीआई कर रहा इंतजार
मुंबई-पेटीएम पेमेंट्स बैंक का लाइसेंस अगले महीने रद्द हो सकता है। आरबीआई जमाकर्ताओं के पैसे निकालने या उसे उपयोग करने का इंतजार कर रहा है। यही कारण है कि 29 फरवरी तक पेटीएम पेमेंट्स बैंक को चालू रखने का आदेश है।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक में बचत खातों और वॉलेट का 29 फरवरी तक ग्राहक उपयोग कर सकेंगे। इसके बाद आरबीआई समीक्षा कर लाइसेंस रद्द करने का फैसला करेगा। पता चला है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने ग्राहकों के दस्तावेज व नियमों का दुरुपयोग किया है। साथ ही महत्वपूर्ण लेनदेन का खुलासा भी नहीं किया गया है।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के हजारों ग्राहकों ने केवाईसी दस्तावेज जमा नहीं किया था। कुछ मामलों में एक ही या न्यूनतम केवाईसी पर सैकड़ों ग्राहक लाखों रुपये का लेनदेन कर रहे थे। यह आरबीआई की सीमा से ज्यादा लेनदेन था। इससे मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका जताई जा रही है।
एटीएम पेमेंट्स बैंक पहले से ही प्रतिबंधित बैंक के रूप में काम कर रहा था। यानी यह जमा तो ले सकता है, लेकिन उधार नहीं दे सकता है। संस्थापक विजय शेखर शर्मा की बैंक में 51% हिस्सेदारी है। बाकी पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के पास है।
आरबीआई के फैसले के बाद पेटीएम का शेयर दो दिन में 761 रुपये से 40 फीसदी टूट कर 487 रुपये पर आ गया है। यानी निवेशकों का 100 रुपये अब 60 रुपये हो गया है। उधर, मॉर्गन स्टेनली ने शुक्रवार को 244 करोड़ रुपये में 50 लाख शेयर खरीदा है।