पेरिस के एफिल टॉवर को देखने के लिए अब यूपीआई से कर सकेंगे भुगतान
मुंबई। पेरिस के एफिल टॉवर को देखने के लिए भारतीय पर्यटक अब यूपीआई से ऑनलाइन भुगतान कर टिकट खरीद सकेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने बताया कि उसकी सहयोगी कंपनी एनआईपीएल ने फ्रांस की ई-कॉमर्स कंपनी लायरा के साथ करार किया है। इसके जरिये टिकट खरीदा जा सकता है। लायरा भारत में 17 वर्षों से मौजूद है।
एनपीसीआई ने शुक्रवार को बताया कि भारतीय पर्यटक एफिल टॉवर देखने वाले विदेशी पर्यटकों के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। भारतीय पर्यटक मर्चेंट वेबसाइट के क्यूआर कोड को स्कैन कर भुगतान कर सकते हैं। एफिल टॉवर फ्रांस में पहला मर्चेंट है जो यूपीआई भुगतान की सुविधा देगा। यूपीआई सेवा को जल्द ही फ्रांस और यूरोप में अन्य मर्चेंट और खुदरा सेवाओं तक पहुंचाया जाएगा।