29 रुपये किलो मिलेगा भारत चावल, अगले हफ्ते से बाजार में होगा उपलब्ध
मुंबई- कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए सरकार भारत चावल को 29 रुपये किलो की दर से बेचेगी। अगले हफ्ते से खुदरा बाजार में उपलब्ध होगा। इसे नैफेड, एनसीसीएफ, ई-कॉमर्स और केंद्रीय भंडार के जरिये बेचा जाएगा। खुदरा बाजार में चावल की कीमतें 14.5 फीसदी और थोक बाजार में 15.5 फीसदी एक साल में बढ़ी हैं।
भारत चावल 5 और 10 किलो के पैक में उपलब्ध होगा। पहले चरण में सरकार पांच लाख टन चावल को खुदरा बाजार में बेचेगी। पिछले एक साल में चावल की कीमतें 15 फीसदी तक उछल गई हैं। कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए कारोबारियों को सभी तरह के चावल और धान के भंडार की जानकारी देनी होगी। केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने शुक्रवार को बताया कि भारत चावल, कारोबारियों के भंडार की जानकारी लेने और निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से कीमतों में कमी आएगी।
उन्होंने बताया, चावल निर्यात पर लगे प्रतिबंध को अभी हटाने की योजना नहीं है। जब तक कीमतें उचित स्तर पर नहीं आती हैं, तब तक प्रतिबंध लागू रहेगा। पहली प्राथमिकता कीमत को नीचे लाने की है। सभी जरूरी वस्तुओं की कीमतें फिलहाल नियंत्रण में हैं। सरकार इस समय भारत आटा को 27.50 रुपये और भारत चना दाल को 60 रुपये किलो की दर से बेच रही है।