अयोध्या में राम मंदिर की तैयारी से हुआ एक लाख करोड़ रुपये का कारोबार
मुंबई- अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। पूरा देश इस समय राम की भक्ति में डूबा हुआ है। 22 जनवरी को पूरे देश में भव्य कार्यक्रमों की तैयारी जोरों पर है। इससे छोटे-बड़े कारोबारियों को भी खूब फायदा हो रहा है। लोग जमकर झंडे, फूल, पूजा सामग्री, मिठाइयों और दीयों की खरीदारी कर रहे हैं। टेंट और हलवाई भी एडवांस में ही बुक हो चुके हैं।
कारोबारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी कैट (CAIT) की मानें तो देश भर के व्यापारियों को एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनस मिल चुका है। व्यापारी संगठनों ने 22 जनवरी को खास बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं।
कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरे देश में व्यापारी अपनी दुकानों को खुला रखेंगे। बिजनस कम्युनिटी के बीच ‘हर शहर अयोध्या-घर घर अयोध्या’ नाम से राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत दिल्ली और देश के सभी राज्यों के व्यापारी संगठनों ने 22 जनवरी को मार्केट खुला रखने और अनेक कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की है। राजधानी दिल्ली समेत देश के सभी बाजार खुले रहेंगे और व्यापारी आम लोगों के साथ श्री राम मंदिर का जश्न मनाएंगे।
सोमवार को दिल्ली में छोटे-बड़े करीब दो हजार कार्यक्रम होंगे। अगर पूरे देश की बात करें, तो 22 जनवरी को 30 हजार से अधिक कार्यक्रम होने जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि 22 जनवरी को रेकॉर्ड बनने जा रहा है। यह इस सदी का सबसे बड़ा दिन होगा, जब एक ही दिन एक साथ इतने कार्यक्रम होंगे। घरों, बाजारों, मंदिरों और अन्य स्थानों की सजावट करने के लिए फूलों की मांग बहुत ज्यादा है। मिट्टी के दीये खरीदने वालों का भी तांता लगा हुआ है। मिठाई की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। लोग प्रसाद के लिए बड़े पैमाने पर मिठाई खरीद रहे हैं। हालत यह है कि बाजार में राम झंडों की कमी हो गई है।