इन शेयरों में मिल सकता है 21 पर्सेंट का फायदा, ये हैं चार शेयरों के नाम
मुंबई- इन चार शेयरों में निवेशकों को 21 पर्सेंट का फायदा मिल सकता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इन शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इन शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को दोगुना का फायदा दिया है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, जेटीएल इंडस्ट्रीज के शेयर का भाव 300 रुपये जा सकता है यानी 15 पर्सेंट का फायदा मिलने की उम्मीद है। एक साल पहले यह 142 रुपये पर था। सितंबर तिमाही में कंपनी को 28 करो़ड़ का मुनाफा हुआ था और इसमें प्रमोटरों की हिस्सेदारी 56 पर्सेंट है।
सरकारी कंपनी आरवीएनएल का शेयर 237 रुपये तक जा सकता है। यानी इसमें 19 पर्सेंट के फायदे की उम्मीद है। सितंबर तिमाही में 370 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। एक साल पहले यह शेयर केवल 56 रुपये पर था। सरकार की हिस्सेदारी इसमें 78.84 पर्सेंट है।
हेरिटेज फूड्स के शेयर में भी 15 पर्सेंट के लाभ की उम्मीद है। यह शेयर 355 रुपये तक जा सकता है। एक साल पहले यह 135 रुपये पर था। कंपनी को सितंबर तिमाही में 22 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। प्रमोटरों की हिस्सेदारी 41 पर्सेंट से ज्यादा है।
बैंक ऑफ इंडिया में 21 पर्सेंट के मुनाफे की उम्मीद है। यह शेयर 121 रुपये तक जा सकता है। इसमें सरकार की हिस्सेदारी 73 पर्सेंट से ऊपर है। सितंबर तिमाही में बैंक को 1,458 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। एक साल पहले इसका शेयर महज 66 रुपये पर कारोबार कर रहा था।