आईसीआईसीआई, यस बैंक, पीएनबी व बीओआई का कर्ज 0.10 फीसदी महंगा
मुंबई- आप कर्ज लेने की योजना बना रहे हैं तो अब 0.10 फीसदी तक ज्यादा ब्याज चुकाना होगा। प्रमुख बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक ने सबसे अधिक 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। बैंक ऑफ इंडिया, यस बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने 0.05-0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है। चारों बैंकों की नई दरें एक जनवरी से लागू हो गई हैं।
कर्ज की ब्याज दरें ऐसे समय में महंगी हुई हैं, जब पिछले एक साल से आरबीआई ने नीतिगत दरों को जस का तस रखा है। साथ ही, इस साल के मध्य से ब्याज दरों में कटौती की भी उम्मीद है। आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार, एक महीने की ब्याज दर 8.5 से बढ़कर 8.6 फीसदी हो गई है। एक साल की दर 9 फीसदी के बजाय 9.10 फीसदी होगी।
पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि एक महीने की दर 8.25 से बढ़कर 8.30 फीसदी होगी। एक साल की दर 8.70 फीसदी होगी जो पहले 8.65 फीसदी थी। इसी के साथ कई और अवधि वाले कर्जों की भी दरें बढ़ाई गईं। हालांकि, इसने जमा पर भी ब्याज दर बढ़ा दिया है। 180 से 270 दिन के दो करोड़ से कम के जमा पर अब 0.45 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा। 271 दिन से एक साल से कम के जमा पर 6.25 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 5.80 फीसदी था। 400 दिनों वाले जमा पर 6.80 फीसदी के बजाय 7.25 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।
बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, इसकी छह महीने के कर्ज की ब्याज दर 8.60 फीसदी होगी, जबकि एक साल की दर 8.80 फीसदी होगी। एक रात की दर अब 8 फीसदी होगी। यस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, एक साल के कर्ज की ब्याज दर 10.5 फीसदी होगी जबकि एक रात के कर्ज की ब्याज दर 9.20 फीसदी होगी। छह महीने की दर 10.25 फीसदी कर दी गई है। बैंकिंग उद्योग में यस बैंक का कर्ज काफी महंगा है।