भारत ब्रांड के तहत सरकार अब 25 रुपये किलो पर देगी चावल, यह है योजना
मुंबई- सरकार अब भारत ब्रांड के तहत 25 रुपए प्रति किलो पर चावल बेचेगी। चावल के दामों में आई तेजी को नियंत्रित करने के लिए सरकार ऐसा कर रही है। सरकार पहले से ही इस ब्रांड के तहत आटा और दालें बेचती है। अभी देश में चावल की औसत कीमत 43 रुपए किलो है।
इसे भारतीय नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Nafed), नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन (NCCF) और केंद्रीय भंडार आउटलेट के माध्यम से बेचा जाएगा।
6 नवंबर 2023 को केंद्र सरकार ने 27.50 रुपए प्रति किलो की कीमत पर ‘भारत आटा’ लॉन्च किया था। इसे 10 Kg और 30 Kg के पैक में उपलब्ध कराया गया है। गेहूं की बढ़ती कीमत की वजह से यह फैसला लिया गया था। भारत ब्रांड आटा की लॉन्चिंग के मौके पर लोगों को इसके पैकेट बांटे गए थे।
नवंबर में अनाज की कीमतें बढ़कर 10.27% हो गईं, जिससे खाने-पीने की महंगाई नवंबर में 8.70% हो गई, जबकि पिछले महीने यह 6.61% थी। वहीं रिटेल महंगाई तीन महीने की गिरावट के बाद नवंबर में बढ़कर 5.55% पर पहुंच गई थी।