पॉलीकैब इंडिया के 50 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, शेयर टूटा
मुंबई- केबल और वायर बनाने वाली कंपनी पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड के 50 से ज्यादा ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है। IT डिपार्टमेंट ने यह छापा कंपनी के मैनेजमेंट से जुड़े लोगों के घर और दफ्तरों पर भी की है। हालांकि, छापेमारी के कारणों की जानकारी सामने नहीं आई है।
छापेमारी की खबरों के बाद कंपनी के शेयरों में 4% की गिरावट देखी गई है। यह 224 अंक गिरकर ₹5,394 पर कारोबार कर रहा था। वहीं इसका मार्केट कैप गिरकर ₹81 हजार करोड़ रह गया है। कंपनी के ग्रोथ की बात करें तो बीते एक साल में इसके शेयरों में 105% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं इस साल (2023) अब तक 108% की बढ़ोतरी हुई है। 3 साल में कंपनी के शेयर ने करीब 450% का रिटर्न दिया है।
कंपनी के 23 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटिज, 15 से ज्यादा ऑफिसेज और 25 से ज्यादा वेयरहाउसेज हैं। वित्त वर्ष 2023-24 के दूसरी तिमाही में इसका शुद्ध फायदा 59% बढ़कर ₹426 करोड़ और रेवेन्यू 26.5% बढ़कर ₹4,218 करोड़ रहा है। कंपनी के वायर और केबल बिजनेस का रेवेन्यू भी एक साल में 28% बढ़ा है। कंपनी के FMEG यानी फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स बिजनेस भी दूसरी तिमाही में 8% बढ़ा है।