आईआरसीटीसी का शेयर एक हफ्ते में 118 रुपये प्रति शेयर की दर से बढ़ा
मुंबई- भारतीय रेलवे के ऑनलाइन टिकट बुकिंग रिजर्वेशन पोर्टल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) का शेयर सोमवार को बीएसई पर लगभग 13 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ।
इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान IRCTC का स्टॉक 13 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 888 रुपये तक पंहुचा गया था। कारोबार के अंत में इंडियन रेलवे की कंपनी का शेयर 12.57 प्रतिशत या 98.15 रुपये के उछाल के साथ 879 पर बंद हुआ। वहीं, पिछले सप्ताह कंपनी का शेयर 780.90 रुपये पर बंद हुआ था।
BSE पर कंपनी के स्टॉक में 271.51 करोड़ रुपये का बड़ा कारोबार दर्ज किया गया। आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 32.29 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।
बता दें कि दूसरा सबसे बड़ा नेट प्रॉफिट दर्ज करने के बाद आईआरसीटीसी के स्टॉक में तेजी देखी गई। इस तेजी के साथ आईआरसीटीसी का मार्केट कैप (IRCTC Mcap) भी बढ़कर 70,548 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
IRCTC के नेट प्रॉफिट में 30.4 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि हुई है। यह नवंबर में पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 226 करोड़ रुपये के मुकाबले कुल 294.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। IRCTC के शेयर में पिछले एक सप्ताह के दौरान 118 रुपये का उछाल आया है। बीते सोमवार को कंपनी का शेयर 761.85 पर बंद हुआ था।
सोमवार को कंपनी का शेयर 879 पर बंद हुआ, जो इसका 52 हफ्ते का हाई लेवल है। इसके अलावा शुक्रवार को आईआरसीटीसी का शेयर 780 रुपये पर बंद हुआ था। आईआरसीटीसी का आईपीओ 2019 में लिस्ट हुआ था और इस साल 29 मार्च को कंपनी का शेयर फिसलकर 52 सप्ताह के निचले स्तर 557.15 रुपये तक गिर गया था।