मालामाल हुए निवेशक, छह दिन में ही आईपीओ में दोगुना हुआ फायदा
मुंबई- बाजार की तेजी के साथ ही आईपीओ भी निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं। पिछले हफ्ते बंद हुए पांच आईपीओ में से चार के शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो चुके हैं। इनमें से तीन ने महज छह दिन में ही निवेशकों के पैसे को दोगुना से ज्यादा कर दिया है। फ्लेयर राइटिंग का शेयर आज सूचीबद्ध होगा।
टाटा टेक: सबसे ज्यादा मुनाफा इस शेयर में मिला है। कंपनी का शेयर 180 प्रतिशत बढ़कर 1,400 रुपये के पार चला गया। 162 प्रतिशत बढ़कर 1,314 पर बंद हुआ। 500 रुपये पर इसका आईपीओ आया था। पूंजीकरण 52,939 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने 3,042 करोड़ रुपये जुटाए थे। आईपीओ 70 गुना के करीब भरा था। आवेदन 1.50 लाख करोड़ के लिए मिला था। टीसीएस के बाद टाटा समूह की यह पहली कंपनी है जो 20 साल बाद सूचीबद्ध हुई है।
गांधार ऑयल: इस शेयर ने 104 प्रतिशत का मुनाफा दिया है। शेयर सूचीबद्ध होने के बाद 344.60 रुपये तक चले गए। इसका आईपीओ 169 रुपये पर आया था। अंत में 78 प्रतिशत बढ़कर 301 पर बंद हुआ। बाजार पूंजीकरण 3,011 करोड़ रुपये रहा। इश्यू 64 गुना भरा था। आईपीओ से 500 करोड़ रुपये जुटाए थे।
फेडफिना: उम्मीद के मुताबिक इस शेयर ने निराश किया। इस शेयर का भाव 5.35 प्रतिशत बढ़कर 147 रुपये के पार चला गया। हालांकि बंद 140 रुपये पर हुआ। इसका आईपीओ में भाव 140 रुपये था। बाजार पूंजीकरण 5,377 करोड़ रुपये रहा। आईपीओ से 600 करोड़ जुटाए थे। इश्यू 2.20 गुना भरा था।
अब तक लिस्टिंग के मामले में सबसे ज्यादा फायदा सिगाची ने दिया है। इसका आईपीओ 2021 में आया था और 270 प्रतिशत ऊपर लिस्ट हुआ था। पारस डिफेंस भी 2021 में आया था और यह शेयर 185 प्रतिशत ज्यादा भाव पर लिस्ट हुआ। 2007 में रेलिगेयर का शेयर 182 प्रतिशत और विशाल रिटेल का शेयर 178 प्रतिशत ज्यादा भाव पर लिस्ट हुआ था। पहले दिन 87 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ इरेडा का शेयर दूसरे दिन भी करीब 9 प्रतिशत बढ़कर 65 रुपये के पार बंद हुआ।