सोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 63,500 रुपये पहुंचा, चांदी 79,000 रुपये किलो पर
मुंबई- शेयर बाजारों में तेजी के साथ सोने ने भी बुधवार को रिकॉर्ड बनाया। 750 रुपये बढ़कर यह 63,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। इसके साथ ही चांदी 800 रुपये महंगी होकर 79,000 रुपये किलो पर पहुंच गई। विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक की अगले साल दरों में कटौती से कारोबारी धारणा मजबूत हुई। विदेशी बाजारों में सोना 2,041 डॉलर प्रति औंस और चांदी 24.95 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। भारत में इस समय शादियों का मौसम है जिससे सोने की मांग में तेजी बनी हुई है।
इस महीने अब तक सोने-चांदी के दाम में बढ़त देखने को मिली है। 1 नवंबर को सोने के दाम 60,896 रुपए थे, जो अब 62,629 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। वहीं चांदी की कीमत अब तक इस महीने 4,875 रुपए बढ़ी है। यह नवंबर के पहले दिन 70,825 रुपए पर थी, जो अब 75,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।