निजी क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों का हिस्सा बढ़कर हुआ 53.58 प्रतिशत
मुंबई- निजी क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर 53.58 प्रतिशत कर ली है। पिछले साल समान अवधि में यह 50.81 प्रतिशत थी।
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडाई) के आंकड़ों के अनुसार, गैर-जीवन बीमा उद्योग की 31 कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में 1.43 लाख करोड़ रुपये का सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम हासिल किया। एक साल पहले समान अवधि में यह 1.25 लाख करोड़ रुपये था। सालाना आधार पर इन्होंने 14.86 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है।
सरकारी साधारण बीमा कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 12.16 प्रतिशत वृद्धि के साथ 31.99 प्रतिशत रही। एक साल पहले समान अवधि में 6.43 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ 32.76 प्रतिशत थी। न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी 13.09 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। इसके बाद आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी (8.67 प्रतिशत) और बजाज अलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी (7.69 प्रतिशत) हैं।