एक साल में प्याज की कीमत 30 रुपये से दोगुना बढ़कर हुई 59 रुपये किलो
नई दिल्ली। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, इस समय प्याज की कीमतें 59 रुपये किलो के करीब हैं जो एक साल पहले इसी समय 30 रुपये किलो थी। ऐसे में ज्यादातर लोगों की थाली से अब प्याज बाहर हो गई है।
सरकार ने कुछ विशेष स्थितियों में प्याज के निर्यात को मंजूरी दी है। एक बयान में कहा गया है कि प्याज की जो खेप सीमा शुल्क अधिकारियों को अधिसूचना से पहले सौंप दी गई है और 29 अक्तूबर से पहले उनके सिस्टम में पंजीकृत है, उन्हें 30 नवंबर तक निर्यात किया जा सकता है।
एक बयान में विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने बृहस्पतिवार को कहा, निर्यात की अवधि इस साल 30 नवंबर तक होगी। इस अधिसूचना के जारी होने से पहले भुगतान किया गया निर्यात शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
28 अक्तूबर को सरकार ने घरेलू बाजार में उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों पर काबू पाने के उद्देश्य से 31 दिसंबर तक प्याज के निर्यात पर 800 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) लगाया था।