टाटा टेक का रिकॉर्ड, निजी क्षेत्र के आईपीओ में 50.6 लाख मिला आवेदन
मुंबई- टाटा समूह का करीब 20 साल बाद आया आईपीओ ने रिकॉर्ड बना दिया है। टाटा टेक्नोलॉजी को दूसरे दिन 50 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं। निजी क्षेत्र की कंपनियों में यह अब तक का रिकॉर्ड आवेदन है। इससे पहले पिछले साल एलआईसी के इश्यू में कुल 73.34 लाख आवेदन मिले थे। हालांकि, उसमें भी 20 लाख से ज्यादा आवेदन विभिन्न कारणों से खारिज हो गए थे। 2008 में आए अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर को 48 लाख आवेदन मिले थे।
30 लाख से ज्यादा आवेदन पाने वालों में ग्लेमार्क को 39.5 लाख, एसबीआई लाइफ के आईपीओ को 39 लाख, देवयानी इंटरनेशनल को 38 लाख, लेटेंट व्यू को 37.61 लाख, पारस डिफेंस के आईपीओ को 36 लाख, नायका के आईपीओ को 35.7 लाख, तेगा इंडस्ट्रीज को 38.84 लाख, रोलेक्स रिंग को 34.90 लाख, तत्व चिंतन को 32.44 लाख और सीई सिस्टम को 31.54 लाख आवेदन मिले थे। जोमैटो के आईपीओ में 32 लाख से ज्यादा और इरेडा के इश्यू में 30.93 लाख आवेदन मिले हैं।
इस साल अब तक कुल 40 आईपीओ आए हैं जिनमें से 38 में निवेशकों ने जमकर कमाई की है। इस हफ्ते पांच आईपीओ खुले हैं। इनमें सरकारी कंपनी इरेडा का इश्यू बंद हो गया है। जबकि चार के इश्यू बृहस्पतिवार को बंद होंगे। पिछले साल मई में एलआईसी आईपीओ के बाद शेयर बाजार में उतरने वाली इरेडा पहली सरकारी कंपनी है। यह पांचों कंपनियां सात हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटा रही हैं।
ग्रे मार्केट में भी टाटा टेक शीर्ष पर है। इसका प्रीमियम 80 फीसदी है। यानी शेयरों की लिस्टिंग आईपीओ भाव से 80 फीसदी ज्यादा पर हो सकती है। इरेडा का प्रीमियम 31 फीसदी, फ्लेयर का 23 फीसदी, फेडफिना का 4 फीसदी और गांधार आयल के शेयरों का प्रीमियम 45 फीसदी है। पिछले दस सालों में छोटी और बड़ी कंपनियों को मिलाकर सबसे ज्यादा 2017-18 में कुल 188 कंपनियां आईपीओ लाई थीं। हालांकि इन सभी ने केवल 30,090 करोड़ ही जुटाई थीं। 2021-22 में 120 कंपनियों ने 1.1 लाख करोड़ रुपये की रकम जुटाई गई। 2022-23 में 164 और चालू वित्त वर्ष में अब तक 175 से ज्यादा कंपनियां बाजार में उतर चुकी हैं।
गुरुवार को टाटा टेक का आईपीओ करीब 15 गुना, इरेडा का 38.80 गुना, फ्लेयर का 5 गुना और गांधार आयल का 15 गुना से ज्यादा भरा। इन आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने भी दांव लगाया है। टाटा टेक में खुदरा हिस्सा 11 गुना, इरेडा में 7 गुना और फ्लायर में 6 गुना से ज्यादा भरा है।

