पांचों आईपीओ को जबरदस्त रिस्पांस, टाटा टेक पहले दिन ही 6.5 गुना भरा
मुंबई- इस हफ्ते खुले पांच आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पांस मिला है। यह पांचों कंपनियां मिलकर 7,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटाएंगी। इसमें टाटा टेक का इश्यू पहले दिन ही 6.54 फीसदी भर चुका है। यह कंपनी तीन हजार करोड़ से ज्यादा रकम जुटाएगी। इसके अलावा मंगलवार को इरेडा और बुधवार को खुले फेडफिना, गांधार ऑयल और फ्लेयर के भी शेयरों की अच्छी खासी खरीदारी हुई है।
टाटा टेक-इस आईपीओ के शेयरों की पहले दिन अच्छी खरीदारी हुई है। खुदरा निवेशकों का हिस्सा 5.42 गुना भरा है। गैर संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) का हिस्सा सबसे ज्यादा 11.69 गुना भरा है। कर्मचारियों का हिस्सा 1.10 गुना भरा है।
इरेडा- बुधवार को इसका दूसरा दिन था। यह बृहस्पतिवार को बंद होगा। इसे दो दिनों में 4.56 गुना अभिदान मिला है। खुदरा निवेशकों का हिस्सा 4.25 गुना भरा है। गैर संस्थागत निवेशकों का हिस्सा सबसे ज्यादा 7.74 गुना भरा है।
फ्लेयर-इसका आईपीओ 2.29 गुना भरा है। इसमें खुदरा निवेशकों ने अपने हिस्से का तीन गुना से ज्यादा पैसा लगाया है। एनआईआई का 2.93 गुना हिस्सा भरा है। 10 लाख रुपये से ज्यादा के निवेशकों का हिस्सा 2.35 गुना भरा है।
गांधार ऑयल- इस आईपीओ में भी जमकर खरीदी हो रही है। पहले दिन 5.66 गुना भरा है। खुदरा निवेशकों ने 7.13 गुना पैसा लगाया है। एनआईआई के हिस्से को 7.96 गुना बोली मिली है।
फेडफिना- फेडरल बैंक की इस कंपनी के शेयरों की पहले दिन केवल 0.39 गुना खरीदी हुई है। इसमें खुदरा निवेशकों का हिस्सा 0.69 गुना भरा है। एनआईआई का हिस्सा 0.21 गुना भरा है। किसी भी सेगमेंट में पूरा हिस्सा नहीं भरा है। यह एनबीएफसी है।

