अगले महीने 18 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, अलग-अलग राज्यों में ये है तारीख
मुंबई-अगले महीने यानी दिसंबर में 18 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। हालांकि हर राज्यों में यह अलग –अलग तारीख होगी। इसलिए हो सकता है कि किसी राज्य में बैंक चालू हों और दूसरे राज्य में बंद हों।
महीने के पहले दिन राज्य उदघाटन के चलते अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में बैंक बंद रहेंगे। 3 दिसंबर को रविवार और 4 दिसंबर को सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व के चलते गोवा में बैंक बंद रहेंगे। 9 दिसंबर को दूसरे शनिवार और 10 दिसंबर को रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
12 दिसंबर को मेघायल में बैंक बंद रहेंगे तो 13 दिसंबर को सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 14 दिसंबर को भी सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे। 17 दिसंबर को रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा। 18 दिसंहबर को मेघालय में फिर बैंक बंद रहेंगे जबकि 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस के कारण गोवा में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
23 दिसंबर को शनिवार और 24 दिसंबर को रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 25 दिसंबर को क्रिसमस के चलते पूरे देश में और 26 को क्रिसमस के कारण मिजोरम, नगालैंड औऱ् मेघालय में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 27 दिसंबर को नगालैड में, 30 दिसंबर को मेघालय में और 31 दिसंबर को रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।