शेयर बाजार में आ सकती है तेज उछाल, सेंसेक्स जा सकता है 86,000
मुंबई- अधिकतर विदेशी ब्रोकरेज कैलेंडर वर्ष 2024 में देसी शेयर बाजार में तेजी को लेकर उत्साहित बने हुए हैं। हालांकि वे वैश्विक भू-राजनीतिक घटनाक्रम, कच्चे तेल की कीमतें और इस पृष्ठभूमि में केंद्रीय बैंक द्वारा उठाए जाने वाले कदम को लेकर सतर्क भी है क्योंकि बाजार पर इसका असर पड़ सकता है। उनका मानना है कि अगले साल अप्रैल-मई में देश में होने वाले आम चुनाव से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है और निवेशकों की निगाहें भी इस पर टिकी होंगी।
उदाहरण के लिए गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि 2024 के अंत तक निफ्टी 50 सूचकांक 21,800 के स्तर को छू सकता है, जो मौजूदा स्तर से करीब 11 फीसदी अधिक है। गोल्डमैन सैक्स ने अपने एक हालिया नोट में कहा है कि वर्ष 2024 का पहला हिस्सा चुनाव-पूर्व रुझान और सरकारी खर्च में सुधार पर केंद्रित होगा। चुनाव के बाद निवेश में फिर तेजी आएगी, खास तौर पर निजी क्षेत्र में निवेश बढ़ने की उम्मीद है।
गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि इस बीच भारतीय कंपनी जगत का मुनाफा 2014 में 15 फीसदी और 2025 में 14 फीसदी बढ़ सकता है और यह वृद्धि लगभग सभी क्षेत्रों में देखी जा सकती है। गोल्डमैन सैक्स में एशिया-प्रशांत के मुख्य अर्थशास्त्री और उभरते बाजारों वाली अर्थव्यवस्था के शोध प्रमुख एंड्रयू टिलटन ने शांतनु सेनगुप्ता और अर्जुन वर्मा के साथ अपने हालिया नोट में लिखा है, ‘हमने अपने क्षेत्रीय आवंटन में भारत के लिए रेटिंग बढ़ाकर ‘ओवरवेट’ कर दी है। इस क्षेत्र में भारत में संरचनात्मक वृद्धि का परिदृश्य बेहतरीन है।
वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में कठिन वैश्विक पृष्ठभूमि और आम चुनाव के कारण राजनीतिक अनिश्चितता के बीच इक्विटी रिटर्न में तेजी आने की उम्मीद है। हमें उम्मीद है कि वर्ष 2024 में भारत की वृहद आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी और अर्थव्यवस्था सालाना 6.3 फीसदी की दर से विकास करेगी।’
इस साल अभी तक बीएसई सेंसेक्स 8 फीसदी और निफ्टी50 करीब 9 फीसदी बढ़ चुका है। इसी तरह मिडकैप में 32 फीसदी और स्मॉलकैप में 37 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
मॉर्गन स्टैनली के विश्लेषकों को भी उम्मीद है कि देसी शेयर बाजार अगले साल अच्छा प्रदर्शन करेगा। इसने कहा कि बीते समय में भी वैश्विक चुनौतियों के बीच बाजार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वित्त वर्ष 2023 से वित्त वर्ष 2026 तक बीएसई सेंसेक्स की आय सालाना 21.5 फीसदी चक्रवृद्धि दर से बढ़ने का अनुमान है।
मॉर्गन स्टैनली में भारत शोध प्रमुख और इंडिया इक्विटी स्ट्रैटजिस्ट रिद्म देसाई की अगुआई में शीला राठी और नयंत पारेख ने लिखा है, ‘बुनियादी स्तर (50 फीसदी संभावना) पर बीएसई सेंसेक्स अगले साल 74,000 के स्तर पर पहुंच सकता है। तेजड़िए की स्थिति में (30 फीसदी संभावना) सेंसेक्स 2024 में 86,000 पर पहुंच सकता है।’