फिजिक्स वाला करेगा कर्मचारियों की छंटनी, प्रदर्शन को बनाया है आधार
मुंबई- एडटेक कंपनी ‘फिजिक्स वाला’ 120 कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। कंपनी के अनुसार ये छंटनी परफॉर्मेंस बेस्ड वैल्यूएशन प्रोसेस का हिस्सा है। फिजिक्स वाला के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सतीश खेंग्रे के बताया कि हम नियमित रूप से मध्यावधि और अक्टूबर में कंपनी के खत्म हुए पीरियड में परफॉर्मेंस की समीक्षा करते हैं।
अक्टूबर में खत्म होने वाले साइकिल में हमारी वर्क फोर्स के 0.8% से कम एंप्लाइज यानी 70 से 120 ऐसे लोगों को कहीं और नौकरी खोजने के लिए कहा जा सकता है, जिनका परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक नहीं है। फिजिक्स वाला में एक ओर तो एंप्लाइज को निकाला जा रहा है, वहीं दूसरी ओर आने वाले समय में करीब हजार लोगों को नौकरी पर रखने की बात कही जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिजिक्स वाला अगले छह महीनों में अपने ग्रोथ प्लान पर काम कर रहा है। इसी के चलते कंपनी करीब 1000 एंप्लाइज को यहां नौकरी पर रखने का प्लान बना रही है। प्रयागराज के रहने वाले अलख पांडेय ने 2016 में फिजिक्स वाला नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया।
एक साल में करीब 4 हजार सब्सक्राइबर ही मिले। इसके बाद आसान और मजेदार अंदाज में फिजिक्स पढ़ाने का तरीका निकाला, जिसके बाद अब करीब 70 लाख सब्सक्राइबर के साथ अलख यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो गए हैं। फिजिक्स वाला अलख पांडे यूट्यूब चैनल पर जी मेन, जी एडवांस, इंजीनियरिंग के अलावा नीट और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है।
पूरे देश में फिजिक्स वाला के 85 शहरों में सेंटर्स या क्लासेस हैं। फिजिक्स वाला की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार उसके पास 35 लाख से अधिक स्टूडेंट रजिस्टर्ड हैं। वहीं 78 लाख से अधिक यूट्यूब सब्सक्राइबर जुड़े हुए हैं।