300 रुपये की लाली लिपिस्टिक के लिए डॉक्टर ने उड़ा दिए एक लाख रुपये

मुंबई- ऑनलाइन शॉपिंग में चल रहे दुनिया भर के फर्जीवाड़ों (online fraud)की लिस्ट में नया नाम जुड़ा है। नवी मुंबई की रहने वाली एक 31 वर्षीय डॉक्टर ने एक ई-कॉमर्स पोर्टल से 300 रुपये की लिपस्टिक ऑनलाइन आर्डर (online order) की। इसके बदले में उनको एक लाख रुपये का चूना लग गया।

जानकारी के अनुसार, लिपस्टिक ऑर्डर करने के कुछ दिनों बाद उन्हें मैसेज आया कि आपका सामान पहुंच गया है। मगर, डॉक्टर को अभी प्रोडक्ट नहीं मिला था। इसलिए उन्होंने कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया। वहां से उन्हें बताया गया कि उनका ऑर्डर रोक दिया गया है। यदि ऑर्डर मंगवाना है तो 2 रुपये भेजने पड़ेंगे। मगर, महिला ने पैसे भेजने से मना कर दिया|

इसके बाद डॉक्टर को एक वेब लिंक भेजा गया। उनसे कहा गया कि इसे डाउनलोड कर लें। इसके बाद उन्हें अपना पता और बैंक डिटेल भरने के लिए कहा गया। फिर उन्हें भीम यूपीआई लिंक बनाने का मैसेज भी आया। इसके बाद कंपनी ने भरोसा दिलाया कि अब उनका सामान पहुंच जाएगा।

इसके बाद महिला डॉक्टर के अकाउंट से 9 नवंबर को पहले 95 हजार फिर 5000 रुपये कट गए। पैसे कटने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऑनलाइन शॉपिंग अब लगभग हर घर की जरूरत बन चुकी है. इसलिए जरूरी है कि आप सुरक्षित ऑनलाइन पेमेंट करें ताकि धोखाधड़ी से बचा जा सके। इसके लिए जरूरी है कि प्रतिष्ठित वेबसाइट से ही खरीदारी करें। इसके अलावा हमेशा मजबूत पासवर्ड और टू फेक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें। 

हमेशा संदिग्ध डिमांड को नकार दें। यदि कोई आपका पैन कार्ड या क्रेडिट कार्ड नंबर पूछे तो उसे साफ मना कर दें। अकाउंट बंद करने जैसी धमकियों पर भी ध्यान न दें। पैसा भेजने के लिए हमेशा किसी सुरक्षित एवं भरोसेमंद पेमेंट सिस्टम को ही यूज करें। इसके अलावा नियमित रूप से बैंक और क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट को चेक करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *