एक महीने पहले 401 रुपये में बिका था टाटा टेक का शेयर, अब 500 रुपये में
मुंबई- इस हफ्ते खुल रहे टाटा टेक के आईपीओ से निवेशकों को बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है। कारण यह है कि इस कंपनी ने एक महीने पहले ही 401 रुपये में अपना शेयर बेचा था और अब वही शेयर निवेशकों को 500 रुपये में बेच रही है। ऐसे में एक महीने में 100 रुपये महंगे हो चुके इस शेयर को लेने में निवेशकों को दिलचस्पी नहीं दिख रही है।
टाटा समूह का करीब 20 साल बाद आईपीओ आ रहा है। टाटा टेक टाटा मोटर्स की कंपनी है और टाटा मोटर्स ने इसमें 9 पर्सेंट हिस्सा टीपीजी राइज को 1,467 करोड़ रुपये में एक महीने पहले यानी अक्तूबर में बेचा था। उस समय कंपनी का मूल्यांकन 16 हजार करोड़ से ज्यादा था। अब आईपीओ में इसका मूल्यांकन 20,300 करोड़ रुपये हो गया है। यानी एक महीने में 4000 करोड़ से ज्यादा यानी 25 पर्सेंट इसका मूल्य बढ़ा दिया गया है।
टाटा टेक डिजिटल सोल्यूशन सर्विसेस के उत्पादों के विकास में काम करती है। 18 ग्लोबल डिलीवरी सेंटर हैं और 11 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं। कंपनी आईपीओ में पूरी तरह से ऑफर फार सेल करेगी यानी सारा पैसा इसके प्रमोटरों और निवेशकों को जाएगा। रिटेल निवेशक कम से कम 15 हजार रुपये और अधिकतम दो लाख रुपये तक का दांव लगा सकते हैं।