इस हफ्ते इन 6 कंपनियों के आएंगे आईपीओ, निवेश का है शानदार मौका 

मुंबई- इस हफ्ते कुल छह आईपीओ आने हैं। इनसे कंपनियां 7,300 करोड़ रुपये जुटाएंगी। इसमें पांच मुख्य प्लेटफॉर्म के और एक एसएमई इश्यू है। इस कैलेंडर साल में अब तक 40 आईपीओ आए हैं और इस हफ्ते तक के मिलाकर कुल 45 आईपीओ हो जाएंगे। इनमें से 38 कंपिनयां ऐसी रही हैं जिनके शेयरों में निवेशकों को सूचीबद्धता के दिन ही अच्छा फायदा मिला है। यानी महज 3 दिन में ही निवेशकों ने कमाई कर ली है।

मुख्य प्लेटफॉर्म की तुलना में छोटे, मझोले यानी एसएमई आईपीओ ने निवेशकों की खूब झोली भरी है। इनके शेयरों में लिस्टिंग के दिन निवेश की रकम दोगुना से ज्यादा हो गई है। जिन निवेशकों ने निवेश को महीने या दो महीने तक बनाए रखा, उनके निवेश का मूल्य तो कई गुना बढ़ गया है।  

एसएमई आईपीओ में ज्यादा जोखिम है। यहां पर पूरी जुगाड़ के साथ काम किया जा रहा है। यानी एक मिले जुले तरीके से इनके शेयरों की कीमतें बढ़ाई जाती हैँ। जबकि मुख्य प्लेटफॉर्म के न्यूनतम निवेश 15 हजार रुपये की तुलना में यहां कम से कम निवेश दो लाख रुपये का है। फिर भी इन आईपीओ को 500 गुना तक रिस्पांस मिल रहा है। ऐसे में यह एक संदेहास्पद मामला है। पूंजी बाजार नियामक सेबी इसकी जांच भी कर रहा है। दरअसल, एसएमई के आईपीओ छोटे होते हैं और यहां पर मुख्य प्लेटफॉर्म की तुलना में कुछ आसानी से कंपनियां लिस्ट हो जाती हैं।  

तेजी से आ रहे इश्यू के कारण भारतीय आईपीओ अब वैश्विक बाजारों में ज्यादा हिस्सेदारी हासिल कर रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि 2021 में वैश्विक आईपीओ बाजार में भारत की हिस्सेदारी केवल छह फीसदी थी। 2022 में यह बढ़कर 11 फीसदी हो गई और इस साल की पहली छमाही यानी जून तक यह हिस्सेदारी 13 फीसदी के पार पहुंच गई। ऐसे में भारत में आईपीओ का बाजार तेजी से मजबूती हासिल कर रहा है। खासकर कोरोना के बाद छोटे शहरों और नए निवेशकों के आने से आईपीओ में अब सैकड़ों गुना का रिस्पांस मिल रहा है और केवल तीन दिन में ही लिस्टिंग पर फायदा भी इन निवेशकों को आकर्षित कर रहा है।  

टाटा टेक- यह एरो स्पेस और टेक्नोलॉजी कंपनी है। इसकी मालिक टाटा मोटर्स है। यह कंपनी ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर को प्रोडक्ट डेवलपमेंट और डिजिटल सॉल्यूशन मुहैया कराती है। इसके ग्राहकों में जैगुआर लैंड रोवर और एयरबस एसई जैसी कंपनियां शामिल हैं। 475 से 500 रुपये में यह शेयर मिलेगा। 22-24 नवंबर तक खुलेगा। 15 शेयरों का लॉट है।  

इरेडा- यह सरकार की मिनीरत्न कंपनी है। यह एनबीएफसी है जो रिन्यूएबल और नए साधनों से इलेक्ट्रिसिटी उत्पादन करने वाली कंपनियों को फाइनेंस देती है। 30-32 रुपये पर यह कंपनी आईपीओ ला रही है। 460 शेयरों का लॉट है। 21 से 23 नवंबर तक खुलेगा।  

फेड बैंक- यह फेडरल बैंक की एक एनबीएफसी कंपनी है। फेडबैंक फाइनेंशियल भारत में 5 प्राइवेट बैंक-प्रमोटेड एनबीएफसी में से एक है। यह एमएसएमई और उभरते स्वरोजगार वालों की जरूरतों को पूरा करती है। 22-24 नवंबर तक खुलेगा और इसका मूल्य 133 से 140 रुपये है। लॉट साइज 107 शेयरों का है।  

फ्लेयर राइटिंग- यह स्टेशनरी उत्पादों का निर्माण करती है। इसके पाय पियर कार्डिन जैसे उत्पाद हैं। का भी इश्यू 22-24 नवंबर तक खुलेगा। इसका मूल्य 288 से 304 रुपये है। लॉट साइज 49 शेयरों का है।  

गांधार ऑयल- यह मूलरूप से सफेद तेल बनाती है। फार्मा, हेल्थकेयर, एवं परफार्मेंस तेल का उत्पादन करती है। इसका आईपीओ 22-24 नवंबर तक खुलेगा। मूल्य 160 से 169 रुपये तय किया गया है। एक लॉट साइज 88 शेयर का है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *